वंदेभारत ट्रेन के किराये में 25 फ़ीसदी की कटौती

नागपुर:वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुश ख़बर है.किराये में 25 फ़ीसदी की कटौती किये जाने का ऐलान किया गया है.यात्रियों की कम संख्या से जूझ रही वंदे भारत प्रीमियम ट्रेन के किराये में कटौती किये जाने का ऐलान रेल्वे मंत्रालय द्वारा किया गया था.इस निर्णय के तहत किराये में छूट दिए जाने संबंधी अधिकार विभागीय रेलवे के पास है.किराये में कटौती एसी चेयर कार और एक्सीक्यूटटिव्ह क्लास में लागू होगी। वंदे भारत में इन दोनों प्रकार के ड़िब्बे है.अब मूल किराये में कम 25 फीसदी की छूट रहेगी। इसके अलावा अन्य शुल्क जैसे आरक्षण,सुपर फ़ास्ट अधिभार,जीएसटी लिए जायेंगे।

admin
News Admin